हिसार: पशुधन विकास में नवीनतम दृष्टिकोण और अनुभव पर एक दिवसीय कार्यशाला
कार्यशाला में अधिकारियों ने रखे विचार, टीम को दी बधाई
हिसार, 8 मई (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विस्तार शिक्षा द्वारा पशुधन विकास में नवीनतम दृष्टिकोण और अनुभव पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बुधवार को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए विस्तार सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला और इस कार्यशाला की आयोजन टीम को बधाई दी।
पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विस्तार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम ने इस कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में कुल 13 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह कार्यशाला उभरती उत्पादन जटिलताओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की जा रही है, इस दौरान विशेष रूप से बदलती गतिशीलता के मद्देनजर विस्तार दृष्टिकोण को सुव्यवस्थित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञ व प्रतिभागी आपस में विचार विमर्श करेंगे। इस कार्यशाला को पशुपालन योजनाओं, विकास योजनाओं, उत्पादन प्रणालियों की स्थिरता, लैंगिक मुद्दे, आजीविका के बदलते दृष्टिकोण, कृषि विस्तार: एक रास्ता का अवलोकन जैसे विषयों पर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल मिलाकर चार तकनीकी सत्र आयोजित किए गए जिसमें डॉ. गौतम, डॉ. सरिता, डॉ. रचना और डॉ. अनिका द्वारा पशुधन विस्तार से संबंधित कुल चार व्याख्यान दिए गए। इस दौरान पशुधन किसानों के लिए विस्तार वितरण में सुधार विषय पर भी विचार-मंथन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विचार रखे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने प्रतिभागियों और संसाधन व्यक्तियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और आने वाले भविष्य में पशुधन विस्तार पर और अधिक कार्यशाला आयोजित करने की सलाह दी। इस कार्यशाला का संचालन पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विस्तार विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिका मलिक ने किया। डॉ. सरिता ने सभी का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।