हिसार : सातवीं बार विधायक बनने पर पार्टी पदाधिकारियों ने अनिल विज को दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सातवीं बार विधायक बनने पर पार्टी पदाधिकारियों ने अनिल विज को दी बधाई


कार्यकर्ताओं से जुड़ाव व जनहित के कार्यों से लगातार हो रही जीत : राजेन्द्र सपड़ा

हिसार, 13 अक्टूबर (हि.स.)। अंबाला कैंट से लगातार सातवीं बार जीतकर विधायक बनने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता अनिल विज को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से जुड़ाव व जनहित में कार्य करने की वजह से ही अनिल विज को अंबाला कैंट की जनता अपना नुमाइंदा चुन रही है।

वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की ऐतिहासिक जीत पर हिसार से बधाई देने रविवार को उनके अंबाला स्थित आवास पर पहुंचे वरिष्ठ नेता डॉ. योगेश बिदानी विधानसभा चुनाव मीडिया इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा, डॉ. तिलक आहुजा, लाडी मेहता एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोहर लाल नागपाल ने कहा कि अनिल विज ने लगातार सातवीं बार चुनाव जीतकर इतिहास बनाया है।

यह सब उनकी मेहनत, कुशल नेतृत्व, जनता से जुड़ाव व जनता के लिए लगातार काम करते रहने के कारण ही हो पाया है। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक अनिल विज को सातवीं बार जीत की बधाई दी और कहा कि प्रदेश में तीसरी बार बनी भाजपा सरकार में अहम भूमिका होगी। डॉ. योगेश बिदानी एवं राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि जनता ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए पहले केन्द्र में व अब प्रदेश में तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को जनता का यह जनादेश हजम नहीं हो रहा और वे अनाप-शनाप बयानबाबजी कर रहे हैं, जो जनादेश का अपमान है। उन्होंने विश्वास बताया कि तीसरी बार बनी भाजपा सरकार जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों को और तेज गति से आगे बढ़ाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story