हिसार : धारा 144 के बीच स्थिति सामान्य, प्रशासन व पुलिस सतर्क

हिसार : धारा 144 के बीच स्थिति सामान्य, प्रशासन व पुलिस सतर्क
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : धारा 144 के बीच स्थिति सामान्य, प्रशासन व पुलिस सतर्क


विभिन्न स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे रहे अधिकारी

मोबाइल इंटरनेट बंद रहने से आम उपभोक्ता हो रहे परेशान

हिसार, 12 फरवरी (हि.स.)। किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले में दो दिनों से धारा 144 लागू है और अधिकारियों को बिना किसी ठोस कारण मुख्यालय न छोड़ने की हिदायत दी गई है। उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा एवं अन्य अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर किसानों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को सिरसा, फतेहाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्तों को जांचा और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के बिठमड़ा नाका, राजली नाका, अग्रोहा नाका और हांसी के रामायण टोल पर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की समीक्षा किया। प्रशासन ने 13 फरवरी को पंजाब के किसान सिरसा, फतेहाबाद से होते हुए अग्रोहा, बिठमड़ा, सहित अन्य रास्तों से दिल्ली कूच करेंगे।

किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने उपायुक्त उत्तम सिंह, हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा तथा हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए सुरक्षा नाकों का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कानून व्यवस्था को भंग करने तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिसार जिले में धारा 144 लागू करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं।

दो दिनों से मोबाइल इंटरनेट बंद

जिले में रविवार सुबह से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद है। शनिवार शाम को सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार हिसार सहित कई अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। किसान संगठनों की ओर से 13 फरवरी को दिल्ली कूच के ऐलान के दृष्टिगत ऐसे आदेश जारी किए गए हैं। मोबाइल इंटरनेट बंद किए जाने से आम उपभोक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा का कहना है कि पंजाब के किसान संगठनों द्वारा ट्रेक्टर समूहों में 13 फरवरी को दिल्ली कूच को लेकर जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी के बहकावे में आकर कानून व्यवस्था को बाधित न करें, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को पंजाब के किसान संगठन ट्रेक्टर समूहों के दिल्ली कूच के मध्यनजर आमजन की सुविधा के लिए अगर कोई रूट बाधित होता है तो हिसार पुलिस द्वारा रूट को डायवर्ट किया जाएगा ताकि आमजन को असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आमजन सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। पुलिस की सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी। कोई भी नागरिक गलत अफवाह न फैलाएं। अगर सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट आती है तो उसे फॉरवर्ड न करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story