सोनीपत: ब्रिक्स स्पोर्ट्स इवेंट में ग्रेपलिंग को आधिकारिक मान्यता
-राष्ट्रीय खेल दिवस
पर अंतर्राष्ट्रीय ग्रेपलिंग खेल प्रोत्साहन बैठक का आयोजन
सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय
स्तर की ग्रेपलिंग खेल प्रोत्साहन बैठक में ब्रिक्स देश संघ के उपाध्यक्ष और पूर्व
प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोत्र समीप शास्त्री और भारतीय कुश्ती महासंघ
के भारतीय ग्रेपलिंग समिति के अध्यक्ष दिनेश कपूर ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
किए। जिसके तहत ब्रिक्स स्पोर्ट्स इवेंट में ग्रेपलिंग को आधिकारिक मान्यता दी गई है।
शुक्रवार को दिनेश कपूर ने बताया कि अब भविष्य में
ब्रिक्स संघ द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में ग्रेपलिंग भी शामिल की जाएगी, और
इसे सभी देशों में प्रमोट करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। यह खेल महाभारत काल
से प्रचलित है और आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से खेला जाता है। ग्रेपलिंग
कमेटी ऑफ इंडिया और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से यह खेल तेजी से लोकप्रिय
हो रहा है। इस खेल से जुड़ने वाले खिलाड़ियों को अब विभिन्न सुरक्षा बलों में नौकरियों
के अवसर मिल रहे हैं।
बैठक में सभी राज्यों में ब्रिक्स खेलों के लिए अलग-अलग अधिकारी
नियुक्त करने का निर्णय लिया गया ताकि हर राज्य के खिलाड़ियों को अवसर मिल सके। बैठक में युवा और खेल नीति के निर्माण पर भी चर्चा
की गई। इस अवसर पर सीसीआई के महासचिव बिरजू शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, जीसीएनआई
के अध्यक्ष सुभम चौधरी, पंजाब ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष अक्षय तिवारी, सलाहकार अभिषेक
शर्मा, और जेएंडके ग्रेपलिंग के अध्यक्ष डॉ. सानिया कादरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित
थे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।