हिसार : समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं के स्टेटस पोर्टल पर अपलोड करें अधिकारी

हिसार : समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं के स्टेटस पोर्टल पर अपलोड करें अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं के स्टेटस पोर्टल पर अपलोड करें अधिकारी


हिसार, 12 जून (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पोर्टल पर अपलोड करें और साथ में समस्या की वर्तमान स्थिति के बारे में भी अपडेट करते रहें, ताकि लोगों को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो। समाधान शिविर में अब तक 186 शिकायतें रखी जा चुकी हैं। वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाधान शिविरों में आने वाली प्रत्येक शिकायत पर निगरानी रखने के लिए समाधान शिविर प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसकी निगरानी मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। सभी अधिकारी समस्याओं के निदान के लिए तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, डिप्टी डीएमसी वीरेंद्र सहारण, एसडीएम जयवीर यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, सहायक सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी ज्योति सहित संबंधित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story