बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश के लिए नियमित निरीक्षण करें अधिकारी : रणजीत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश के लिए नियमित निरीक्षण करें अधिकारी : रणजीत सिंह


मंत्री ने बिजली पंचायत में सुनी शिकायतें, दिए निवारण के निर्देश

हिसार, 6 अगस्त (हि.स.)। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाएं व उपभोक्ताओं के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने बिजली निगम के उच्चाधिकारियों से कहा कि वे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करें।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह मंगलवार को यहां बिजली पंचायत में आए क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन रहेे थे। उन्होंने कहा कि हाई वोल्टेज लाइन पर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। स्मार्ट मीटर के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें। उन्होंने निगम के अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने तथा जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करने के भी निर्देश दिए।

बिजली पंचायत में विभिन्न जिलों की 17 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न गांवों से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।

बिजली पंचायत में लटकी बिजली की तारें, पंचायत घरों के लिए सोलर पैनल, झींगा फार्मिंग के लिए किसानों को नए बिजली कनेक्शन देने, ट्रांसफार्मर लगाने, रोजगार, तीन फेज सप्लाई लाइन, शिफ्ट करने व कसने तथा ढाणियों में बिजली से संबंधित शिकायतें सामने आई। इसके अतिरिक्त रिहायशी व स्कूलों के ऊपर से हाई टेंशन वायर हटाने से संबंधित समस्याओं को भी ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखा गया, जिस पर उन्होंने संबंधित कार्यों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर गौतम सरदाना, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जोगीराम खुंडिया, एसई ओमबीर, ईओ एचएसवीपी राजेश खोथ, जिला पार्षद बीरसिंह, महेंद्र साहू, पवन शर्मा, संजीव रेवड़ी, रवि सैनी, घनश्याम शर्मा सहित विभिन्न गावों के ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story