हिसार: ओपी जिंदल माइनर के विस्तारीकरण का निर्माण कार्य अधिकारी 25 अगस्त तक हर हाल में शुरू करवाना करें सुनिश्चित : रणबीर गंगवा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: ओपी जिंदल माइनर के विस्तारीकरण का निर्माण कार्य अधिकारी 25 अगस्त तक हर हाल में शुरू करवाना करें सुनिश्चित : रणबीर गंगवा


डिप्टी स्पीकर ने ली विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक, डीसी रहे मौजूद

हिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ओपी जिंदल माइनर के विस्तारीकरण का निर्माण कार्य 25 अगस्त तक हर हाल में शुरू करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह विकास परियोजना जनहित से जुड़ी हुई है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।

रणबीर गंगवा सोमवार को ओपी जिंदल माईनर के विस्तारीकरण बारे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने इस विकास परियोजना की वर्तमान स्थिति से अवगत होने के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 25 अगस्त तक हर हाल में ओपी जिंदल माईनर के विस्तारीकरण का निर्माण कार्य शुरू करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी से कहा कि इस परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण का कार्य आगामी 10 दिनों के अंदर पूरा करवाएं ताकि सिंचाई विभाग के अधिकारी अविलंब विकास परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करवा सकें। उन्होंने कहा कि ओपी जिंदल माईनर के विस्तारीकरण का लोगों से वादा किया था। इस वायदे को पूरा करने के लिए काफी दिनों से ठोस सकारात्मक प्रयास किए जा रहे थे जो अब सफल होने वाले हैं। आगामी 25 अगस्त तक इस परियोजना का निर्माण कार्य हो जाएगा, जिस पर लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इस माईनर का विस्तार होने से हजारों किसानों को खेतों के लिए सिंचाई पानी उपलब्ध होगा।

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता विमल कुमार बिश्नोई ने डिप्टी स्पीकर को अवगत करवाया कि विभाग द्वारा इस परियोजना को लेकर लगभग तमाम कागजी कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है। जैसे ही भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होता है, उसके तुरंत बाद माइनर के विस्तारीकरण को का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस माइनर का 63500 से 67500 तक विस्तार किया जाना है। उन्होंने सरल अर्थ में समझाते हुए कहा कि इस माइनर को 4 हजार फिट बढ़ाया जाएगा।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग तथा लीड बैंक मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं, उन्हें तय समयावधि के अंदर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त प्रदीप दहिया, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता विमल कुमार बिश्नोई, लीड बैंक मैनेजर, कार्यकारी अभियंता संदीप माथुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story