हिसार: रोडवेज चालक-परिचालक की ड्यूटी में डाली बाधा, यूनियन नेता को दी धमकी

हिसार: रोडवेज चालक-परिचालक की ड्यूटी में डाली बाधा, यूनियन नेता को दी धमकी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: रोडवेज चालक-परिचालक की ड्यूटी में डाली बाधा, यूनियन नेता को दी धमकी


डीसी, रोडवेज जीएम व हांसी एसपी को दी मामले की शिकायत, कार्रवाई की मांग

सांझा मोर्चा ने बैठक करके जताया रोष, 9 को बैठक करके आंदोलन पर करेंगे विचार

हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के गांव थुराना से हिसार आ रही बस के चालक व परिचालक से गाली-गलौच व ड्यूटी में बाधा डालने की शिकायत उपायुक्त, रोडवेज जीएम व हांसी एसपी को दी गई है। सांझा मोर्चा नेताओं ने प्रशासन को चेताया है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो मोर्चा कोई भी बड़ा फैसला ले सकता है। सांझा मोर्चा की बैठक मंगलवार को हिसार डिपो में प्रधान राजकुमार चौहान की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में सांझा मोर्चा से जुड़े डिपो प्रधान अजय दुहन, राजबीर दुहन, सुरेश स्याहड़वा व नरेेन्द्र खरड़ भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन अरूण शर्मा ने किया। बैठक में बात रखते हुए राजकुमार चौहान ने बताया कि 29 दिसम्बर को सुबह 11.40 बजे बस नंबर एचआर-39-7639 हिसार आ रही थी। इसमें थुराना निवासी मोहन पानू का पिता ईश्वर पानू चढ़ गया और चढ़ते ही चालक संदीप व परिचालक सुनील से उंची आवाज में बात करने लगा। ईश्वर से परिचालक सुनील से वे बिल मांगा और कहा कि तुम्हारा टाइम क्या है।

आरोप है कि बीच बचाव करने पर ईश्वर ने सांझा मोर्चा नेता राजकुमार चौहान से गाली-गलौच की और अपने भाई के पास फोन कर दिया। उसके भाई संदीप पानू ने राजकुमार चौहान के पास फोन किया कि घर कब आओगे, वहां पर बताउंगा। ऐसा कहते हुए आरोपी ने राजकुमार चौहान को धमकी दी और बस के चालक-परिचालक की ड्यूटी में बाधा डाली। पूरे मामले की शिकायत हिसार उपायुक्त, रोडवेज महाप्रबंधक व हांसी एसपी को दी गई है। सांझा मोर्चा नेताओं ने चेताया कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सांझा मोर्चा 9 जनवरी को बैठक करके कोई भी कड़ा निर्णय लेने को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेवारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story