हिसार: जातिगत जनगणना की मांग जोर-शोर से उठाएगा ओबीसी समाज: हनुमान वर्मा

हिसार: जातिगत जनगणना की मांग जोर-शोर से उठाएगा ओबीसी समाज: हनुमान वर्मा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: जातिगत जनगणना की मांग जोर-शोर से उठाएगा ओबीसी समाज: हनुमान वर्मा


हिसार, 24 नवंबर (हि.स.)। ओबीसी समाज ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ओबीसी की जातीय जनगणना से भाग रही है। समाज के प्रमुख नेताओं ने मांग की कि प्रदेश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। ओबीसी नेता एवं एफएसएके गर्जना सेना हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 17 फरवरी को ओबीसी समाज रोहतक में गर्जना रैली करेगा। इसके लिए सामाजिक जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा की शुरुआत 26 नवंबर को दीप प्रज्वलित कर महम से की जाएगी।

यह यात्रा, हिसार, सोनीपत, भिवानी व रोहतक लोकसभा सीटों को कवर करेगी। यात्रा को लेकर 31 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें तेजबीर सैन, सुरेंद्र पांचाल, महेंद्र पांचाल व अन्य सुरेश प्रजापति, गणेशी लाल, सुरेश सैन, अशोक आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब पशु पक्षियों की गणना हो सकती है तो जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई जा रही है? इससे समाज की अलग-अलग जातियों का सही आंकड़ा सामने आ जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान वर्मा ने बताया कि आपसी विचार-विमर्श करके शीघ्र ही संगठन में नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। हनुमान वर्मा ने बताया कि गर्जना रैली का आयोजन एफएसएके गर्जना सेना हरियाणा सामाजिक न्याय (ओबीसी) अति पिछड़ा वर्ग द्वारा किया जा रहा है। इस रैली में 7 सूत्रीय कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें ओबीसी की जातीय गनगणना से क्यों भाग रही है भाजपा इसका जवाब मांगा जाएगा।इस अवसर पर हनुमान वर्मा के अलावा महेंद्र पाल ओबीसी रोहतक, प्रताप सिंह जांगड़ा, कृष्ण दुग्गल, अशोक वाल्मीकि, अशोक बिश्नोई अध्यक्ष ब्रांडेड थॉट्स संस्था, देवेंद्र वर्मा एडवोकेट, संजय सैन, जयपाल बागड़ी जेपी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

Share this story