हिसार: वाहन चालकों को फूल देकर दिलाई ट्रेफिक नियमों का पालन करने की शपथ

हिसार: वाहन चालकों को फूल देकर दिलाई ट्रेफिक नियमों का पालन करने की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: वाहन चालकों को फूल देकर दिलाई ट्रेफिक नियमों का पालन करने की शपथ


मात्र 20 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालक ही करते हेलमेट का प्रयोग : संजीव भोजराज

हिसार, 26 फरवरी (हि.स.)। मदद संस्था ने साउथ बाईपास भोजराज चौक पर लोगों को फूल देकर ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष संजीव भोजराज ने सोमवार को कहा कि यह हैरानी की बात है कि मात्र 20 प्रतिशत लोग ही यातायात नियमों का पालन करते हैं, जबकि आए दिन सडक़ हादसों में इजाफा होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग ना के बराबर करते हैं, जिससे अक्सर सडक़ दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। अगर दोपहिया वाहन चालक पूरी तरह से हेलमेट का प्रयोग करें तो सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों में काफी कमी आएगी।

संजीव भोजराज ने पुलिस प्रशासन से अपील की कि लोगों का चालान काटने की बजाय यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है। अगर सभी लोग जागरूक होंगे तो वो नियमों का पालन भी करेंगे। मदद संस्था का प्रयास है कि लोगों को इसके लिए पे्ररित किया जाए। इसी कड़ी में आज सुबह 11 बजे तोशाम रोड़ स्थित भोजराज चौक पर दोपहिया वाहन चालक जो हैलमेट बिना चल रहे थे उनकों फूल देकर उनसे नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान संस्था के सदस्य जसवंत धिमान, सोनू चौटीवाल, रणजीत छाबड़ा, रवि, सोनू आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story