हिसार: लुवास के नव प्रशिक्षितों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित



हिसार, 17 मार्च (हि.स.)। हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के वर्ष 2017 बैच के 64 नव-प्रशिक्षित स्नातक छात्रों के लिए शुक्रवार को पशु चिकित्सक शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इनमें 20 छात्राएं और 44 छात्र शामिल हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि रहे जबकि अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, छात्र कल्याण निदेशक डॉ.डीएस दलाल, इंचार्ज टीवीसीसी डॉ. जेबी फोगाट गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ की गई और बाद में नव प्रशिक्षित स्नातकों को पशु-चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि पशु चिकित्सा एक चुनौतीपूर्ण व्यवसाय है और नव-प्रशिक्षित स्नातक विद्यार्थियों को इसे इसी परिपेक्ष में पूरा करना है। डॉ. वर्मा ने कहा की हमारा व्यवसाय भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

कुलपति ने यह भी कहा कि उन्हें अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से करना है ताकि वे समाज को अच्छी सेवाएं दे सकें। उन्होंने प्रशिक्षित छात्रों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने नव प्रशिक्षित स्नातक छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में उन्हें एक परिपक्व पशु-चिकित्सक के रुप में प्रदेश के पशुधन की सेवा करनी है जिससे कि विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो। इस अवसर पर लुवास विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story