जींद : जागरण में कन्या भ्रूण हत्या न करने व बेटी को पढ़ाने की दिलाई शपथ

WhatsApp Channel Join Now


जींद, 19 मार्च (हि.स.)। लक्ष्मी का वरदान है बेटी, धरती पर भगवान है बेटी, यदि सृष्टि हमें चलनी है, तो कन्या संतान बचानी है के उद्देश्य को लेकर पटियाला चौंक पर शहीदे आजम युवा क्लब द्वारा 37वां मां भवगती जागरण आयोजित किया गया। जागरण में मुख्यअतिथि के तौर पर जींद के भाजपा विधायक डा. डा. कृष्ण मिड्ढा ने शिरकत की श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उन्हें संकल्प भी दिलाया गया कि वो बेटियों को खूब पढ़ाएंगे और बेटा और बेटी में कभी भी कोई फर्क नहीं समझेंगे।

उन्होंने मंच से स्वयं मां भगवती की महिमा का गुणगान किया और कन्या महत्ता को कहानी के माध्यम से उजागर भी किया। जागरण की शुरूआत विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मां भगवती की ज्योत प्रज्जवलित कर के की। इसके बाद एक-एक कर कलाकारों ने मां की महिमा का गुणगान करते हुए भेंटे सुनाई। दिल्ली से आए कलाकार पंकज राज ने सुनो मइया शेरां वाली, मैं आया बनके सवाली, आ गए मइया दे नवरात्रे, कुंडा खोल या ना खोल मां, देर ना हो जाए मां कहीं देर न हो जाए भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद नरेश भजनी ने मां भगवती की भेटें व बाला जी के भजन सुना कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने भी झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने पर विवश कर दिया। शहीदे आजम युवा क्लब के प्रधान सुभाष चंद्र अनेजा, कोषाध्यक्ष अमित सिंधवानी द्वारा जागरण के बीच-बीच में मौजूद श्रद्धालुओं को कन्या की महत्ता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक किया जाता रहा। जागरण में भेंटों का सिलसिला सुबह तक जारी रहा।

बाद में माता तारा रानी की कथा के साथ ही श्रद्धालुओं में हलवा तथा छोले का प्रशाद वितरित किया गया। इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़कर भाग लेने वाले समाजसेवियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

शहीदे आजम युवा क्लब के प्रधान सुभाष चंद्र अनेजा तथा कोषाध्यक्ष अमित सिंधवानी ने बताया कि जिस कन्या को हम मां के तौर पर पूजते हैं।जागरण में कपिल सिंधवानी, अमित, विनोद, दिनेश कुमार, दिनेश, गुलशन, विवेक कुमार, राजेश कुमार, हरीश कुमार, सोनू तनेजा, प्रवीण ने अपना सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

Share this story