जींद: वीटा उत्पादों पर चुनाव का पर्व, देश का गर्व की लगाई मोहर
जींद, 16 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रम चलाए जा रहे हें। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व मतदाताओं कों मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहें है।
इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए स्वीप कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी विवेक आर्य के मार्ग दर्शन में स्वीप अभियान 2024 के तहत सोमवार कों वीटा मिल्क प्लांट जींद में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वीटा प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मतदाता शपथ को संकल्पित किया और ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतु आमजन को प्रेरित करने की प्रतिज्ञा की। इस दौरान उपभोक्ताओं कों मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए वीटा के विभिन्न उत्पादों पर चुनाव का पर्व-देश का गर्व की मोहर लगाने की भी शुरुआत की गई ताकि आम जन को विधानसभा चुनाव 2024 में बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर वीटा प्लांट जींद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार ने उपस्थित समूह के माध्यम से मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधानसभा चुनाव 2024 में भाग लेने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।