ईसीजी तकनीशियन का काम नहीं करेगा नर्सिंग स्टाफ

WhatsApp Channel Join Now
ईसीजी तकनीशियन का काम नहीं करेगा नर्सिंग स्टाफ


ईसीजी तकनीशियन का काम नहीं करेगा नर्सिंग स्टाफ


-अधिकारियों के आदेशों को मानने से किया इनकार

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (हि.स.)। पंचकूला सिविल सर्जन द्वारा नर्सिंग स्टाफ से ईसीजी तकनीशियन का कार्य करवाने के आदेशों का नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन ने आदेश मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह कार्य क्लास-4 कर्मचारियों (डीप्लोमा धारक ईसीजी तकनीशियन) के अंतर्गत आता है।एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता बांगड़ ने आज

यहां जारी बयान में कहा कि दस वर्ष पहले भी ईसीजी कार्य क्लास-4 तकनीशियनों को ही सौंपा गया था। वर्तमान में सिविल अस्पताल पंचकूला में कुछ ईसीजी टैक्नीशियन

से पीएमओ आफिस में क्लर्क का कार्य करवाया जा रहा है, जोकि नियमों का विरूद्ध है।

उन्होंने कहा कि ईसीजी टैक्नीशियन

तथा नर्सिंग स्टाफ की अलग पोस्ट व अलग कोर्स होता है। नर्सिंग स्टाफ द्वारा पहले से

ही जनसेवा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी में क्रिटिकलपेशेंट की ईसीजी की जाती है लेकिन इसे काम का हिस्सा

बनाना उचित नहीं। नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि इस संबंध में आला अधिकारियों को

सूचित किया जा चुका है, बहुत जल्द विभाग के महानिदेशक तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात

की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story