कैथल: हड़ताली पटवारियों के समर्थन में आई नंबरदार यूनियन

कैथल: हड़ताली पटवारियों के समर्थन में आई नंबरदार यूनियन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: हड़ताली पटवारियों के समर्थन में आई नंबरदार यूनियन


कैथल, 8 फरवरी (हि.स.)। पे ग्रेड की मांग को लेकर जिलेभर के पटवारियों ने दिनभर नारेबाजी करके विरोध जताया। जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल की अध्यक्षता में धरना 37वें दिन भी जारी रहा। उधर नंबरदार एसोसिएशन जिला कैथल इकाई ने भी पटवारियों की मांगों को लेकर समर्थन किया। जिला प्रधान नफे सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को नंबरदार यूनियन का शिष्टमंडल धरना स्थल पर पहुंचा और समर्थन देने की घोषणा की।

नफे सिंह ने कहा कि पटवारियों की मांग जायज है। पटवारियों और नंबरदारों का गांव की शांति व्यवस्था बनाए रखने और सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अहम रोल है। इसलिए सरकार को पटवारियों की समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए। पूंडरी रामपाल लाटका, प्रदेश प्रवक्ता जीवन सिंह नैन, बलबीर, कृष्ण कुमार, हरजिंदर सिंह, जगदीश सिंह, रिटायर्ड कर्मचारी गुलाब सिंह, रामकरण, मदनलाल ने भी समर्थन में विचार रखे। जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने समर्थन देने आए सभी नंबरदार और संगठनों के सदस्यों का आभार जताया।

रामकिशन अत्री ने भी पटवारियों के पक्ष में विचार रखे। प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार जब तक पटवारियों की मांग पूरी नहीं करती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। राजा राम ने कहा कि सरकार पटवारियों की मांग जल्द पूरी करे। इस मौके पर कानूनगो दलबीर सिंह, रमेश कुमार, जागर सिंह, हरपाल सिंह, हेमंत शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सन्नी देओल, गुरुचरण भाटिया, विरेंद्र सिंह, राजेश एडवोकेट समेत पटवारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story