नूंह : घने कोहरे में ट्रक, रोडवेज बस और ऑटो की भिड़ंत, दस घायल
गुरग्राम/नूंह, 13 दिसंबर (हि.स.)। घने कोहरे के चलते होडल रोड पर बुधवार को एलपी ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के साथ ही एक ऑटो भी टकरा गया। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों सहित 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह इलाके में कोहरा था। कोहरा के कारण होडल रोड पर बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक और बस के दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में बैठी छह सवारियां भी मामूली लगी चोटों के कारण घायल हो गई। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों से एकऑटो भी टकरा गया, जिससे ऑटो में बैठीं तीन सवारियां भी घायल हो गई। हादसे कि जानकारी मिलते ही नूंह सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हिंदुस्थान समाचार/ईश्वर/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।