नूंह: रुखसाना ने पश्चिम बंगाल में न्यायिक परीक्षा में लिया तीसरा स्थान
नूंह 15 मई (हि.स.)। नूंह की एक बेटी ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की न्यायिक परीक्षा में अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नूंह की बेटी रुखवाना अब जज की कुर्सी पर बैठकर फैसले करती नजर आएंगी।
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की न्यायिक परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। अब रुखसाना वहां पर जज बनकर फैसले करेगी। रुखसाना की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र को गर्व है। नूंह जिला के गांव गांव सुनारी की रहने वाले रुखसाना ने 24 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल में न्यायिक परीक्षा दी थी। दो से 12 मई तक तो मुख्य परीक्षाएं हुई। 22 अप्रैल को रुखसाना का साक्षात्कार हुआ। मंगलवार को ही परिणाम घोषित हुआ है। रुखसाना के मुताबिक दसवीं कक्षा तक तो वह तावड़ू में ही मॉडल स्कूल में पढ़ी। उसने 12वीं कक्षा अलीगढ़ से पास की। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से एलएमएल की पढ़ाई की। वहां से एलएलबी भी की। रुखसाना ने बताया कि वर्ष 2021-22 में हरियाणा न्यायिक परीक्षा में भी रुखसाना का साक्षात्कार हआ था, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से बतौर मैनेजर रिटायर रुखसाना के पिता मोहम्मद इलियास का कहना है कि जब रुखसाना ने 12वीं पास की थी, जब उनकी पत्नी ने बेटी की शादी पर जोर दिया था। बेटी इस बात पर सहमत नहीं थी। उसने पढ़ाई जारी रखने की जिद की। बेटी का पढ़ाई के प्रति रुझान देखकर मां बेटी के फैसले से सहमत हो गई। उस समय लिया गया निर्णय आज पूरे परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।