नूंह/गुरुग्राम: केएमपी पर चलते हुए आग का गोला बनीं बस, 8 लोग जिंदा जले
-बस में सवार करीब दो दर्जन झुलसकर हुए घायल
-लुधियाना, चंडीगढ़ के रहने वाले थे सभी लोग
नूंह/गुरुग्राम, 18 मई (हि.स.)। शुक्रवार आधी रात के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस में अज्ञात कारणों से लगी आग में आठ लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना के साथ ही प्रशासन ने नूंह से लेकर गुरुग्राम तक सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौके पर डटे रहे।
जानकारी के अनुसार नूंह के उपमंडल तावड़ू क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेस पर शनिवार की अलसुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुजर रही थी। बस में चंडीगढ़, पंजाब के लोग मथुरा व वृंदावन से दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। शुक्रवार-शनिवार रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही उनकी बस तावड़ू क्षेत्र में पहुंची तो बस से आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते आग बस में फैलती चली गई। आनन-फानन में बस को रोककर यात्रियों को उतारना शुरू किया गया। तब तक काफी यात्री आग की चपेट में आ चुकी थे। आग की चपेट में आग 8 लोगों की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। करीब दो दर्जन आग से झुलस गए, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आग की सूचना पाकर दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा।
इस दौरान आसपास के लोग साबिर, नसीम, साजिद, एहसान ने बाहर से बस में आग लगी देखी तो ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा। ड्राइवर को कुछ सुनाई नहीं दिया। फिर एक युवक बाइक लेकर बस से आग निकला और बस को रुकवाया। बस रुकते ही हाहाकार मच गया। आग बस के भीतर तक पहुंच चुकी थी। चीख-पुकार के बीच 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दुख जताते हुए कहा कि मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की, वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ट्वीट कर जताया दुख
तावडू के पास केएमपी पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बेहद आहत करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है। प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है। इस दुखद हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है, वे उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।