नूंह: छात्रों से भरा ऑटो पानी के टैंकर से टकराया, 8 छात्र घायल
-तीन छात्रों को आई हैं गंभीर चोटें, नल्हड़ मेडिकल कालेज में भर्ती
नूंह, 8 मई (हि.स.)। बुधवार को स्कूली छात्रों से भरा एक ऑटो सडक़ किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकरा गया। इस हादसे में 8 स्कूली छात्रों को चोटें आई, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बच्चों को नल्हड़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल व स्कूल मुखिया ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों के बारे में जानकारी ली।
जानकारी के अनसुार नूंह जिला के घासेड़ा गांव में बुधवार की सुबह साढ़े 8 बजे स्कूली छात्रों को लेकर एक ऑटो चालक स्कूल छोडऩे जा रही था। सभी बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही ऑटो स्कूल के निकट पहुंचा तो सडक़ किनारे खड़े एक पानी के टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे 8 छात्रों को चोटें आई। जिन्हें नल्हड़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। तीन छात्रों को चोटें गंभीर लगी हें। घायलों छात्रों में सलमान (10), फरान (10), रियाज (9), अफसा (10), उसमान (10), साबरुन (11), आसमा (15), नाजरीन (12) शामिल हैं। इनमें सलमान, नाजरीन व अफसा की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद घायल छात्रों के भी बयान दर्ज किए गए। घायल बच्चों के परिवारजनों का कहना है कि उनके परिवार के ऑटो का दूसरे पक्ष के दो बाइक सवार डंडा लेकर रास्ता रोक रहे थे। उनसे बचने के लिए ऑटो अनियंत्रित हो गया और यह दुर्घटना हो गई।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर से कनीना स्कूल बस हादसे की याद ताजा करा दी है। तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना अक्सर दुर्घटना का कारण बनता है। जब बात स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने की हो तो चालक को ऐहतियात भी बरतनी चाहिए। लोगों की मांग है कि स्कूल बसों की गति सीमा नियमों में तो तय है, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नजर नहीं आता। प्रशासन को स्कूल बसों के साथ-साथ बच्चों को ले जाने वाले ऑटो चालकों पर भी शिकंजा कसना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।