नूंह: कुआं पूजन के दौरान पथराव मामले में माहौल तनावपूर्ण, केस दर्ज
-पुलिस ने तीन पत्थरबाज लड़कों को किया राउंडअप
-8 महिलाओं ने पुलिस में दी शिकायत
नूंह/गुरुग्राम, 17 नवम्बर (हि.स.)। नूंह में कुआं पूजन के दौरान महिलाओं पर पत्थराव करने वाले तीन नाबालिग लड़कों की पहचान कर उन्हें राउंडअप किया है। पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला गुरुवार देर रात का है, जब कुआं पूजन के लिए जाने वाली महिलाओं पर तीन लड़कों ने पथराव कर महिलाओं को घायल कर दिया था।
शुक्रवार को नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने बताया कि मदरसे से फुटेज आए थे, जिसमें 3 लड़के खड़े दिख रहे थे। उसके आधार पर तीनों लड़कों की पहचान उन्हें राउंडअप कर लिया गया है। अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 महिलाओं ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि तीनों बच्चे नाबालिग हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि नूंह के वार्ड-10 निवासी राम अवतार के परिवार में पुत्र का जन्म हुआ है। पुत्र के जन्मोत्सव के दौरान महिलाएं गुरुवार को कुआं पूजन के लिए मंदिर जा रही थी तभी मस्जिद के निकट तीन नाबालिग लड़कों ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजों द्वारा किए गए पथराव के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। हालांकि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां का कहना है कि फिलहाल माहौल शांत है और दोनों पक्षों के साथ बातचीत की गई है।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उग्र हो रहे लोगों को शांत कराया। उन्होंने मस्जिद के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाहिद को बुला मामले के बारे में जानकारी ली। मौलाना ने भी इस घटना को बच्चों की गलती मानते हुए आगे से इस तरह की कोई घटना नहीं होने का आश्वासन दिया। घटना के बाद से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में भी रोष व्याप्त हो गया। विहिप के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश पवन कुमार ने इस घटना की निंदा की है। उनके नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी नूंह पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।