जींद : सीआरएसयू ब्वायज होस्टल की पानी की टंकी में मृत मिला बंदर

जींद : सीआरएसयू ब्वायज होस्टल की पानी की टंकी में मृत मिला बंदर
WhatsApp Channel Join Now
जींद : सीआरएसयू ब्वायज होस्टल की पानी की टंकी में मृत मिला बंदर


जींद, 25 अप्रैल (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के ब्वायज होस्टल की पानी की टंकी में मृत बंदर पाया गया। जैसे ही इसका पता एनएचयूआई को पता चला तो उन्होंने गुरुवार को वीसी डा. रणपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जो भी पानी सप्लाई के कार्य को देखता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

एनएसयूआई के डा. मोहित नैन, जयदीप सिंधु, प्रिंस मान, आशीष मलिक, रोहित, नवीन आदि ने वीसी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि विश्वविद्यालय के ब्वायज होस्टल की पानी की टंकी में मृत बंदर पाया गया है। यह बंदर न जाने कितने दिनों से इस टंकी में मृत है और इस टंकी का पानी होस्टल में सप्लाई हो रहा है। ऐसे में बीमारी फैलने की आशंका है। एनसयूआई मांग करती है कि जो भी यहां पानी सप्लाई, टंकी के रखरखाव की व्यवस्था देखता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एनएसयूआई छात्रों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी सूरत में खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story