सोनीपत: एनएसएस से हाेता है विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण: पवन खरखौदा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:      एनएसएस से हाेता है विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण: पवन खरखौदा


सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। विधायक

पवन खरखौदा ने शनिवार को कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरखौदा में आयोजित राष्ट्रीय

सेवा योजना कैंप में बतौर मुख्य-अतिथि कहा कि देश सेवा के लिए एनएसएस कैंपों में अधिक

से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक

सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण करना है। सामाजिक

और नागरिक जि़म्मेदारी की भावना विकसित करना, समूह में रहने और जि़म्मेदारियां सांझा

करने की क्षमता विकसित करना, आपात स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता

विकसित करना, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का अभ्यास करना इन कैम्पों का मुख्य

ध्येय होता है, जिससे समाज को एक अच्छा नागरिक प्राप्त हो सके। विधायक

पवन के पिता आजाद सिंह, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजबीर दहिया, मंडल अध्यक्ष

नरेश पाराशर, सतबीर शास्त्री, ओम, विद्यालय प्राचार्या नीलम दलाल एवं स्टॉफ मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story