फतेहाबाद: 'एटम ऑन व्हील' मोबाइल प्रदर्शनी में लोगों को परमाणु ऊर्जा के बारे में किया जागरुक
फतेहाबाद, 5 दिसम्बर (हि.स.)। न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फतेहाबाद एवं हिसार जिले में चलाए जा रहे एटम ऑन व्हील परमाणु ऊर्जा जन जागरूकता अभियान को सभी स्तरों पर भारी प्रतीसाद मिल रहा है। गोरखपुर हरियाणा विद्युत परियोजना के कार्यालय से 5 अक्टूबर को परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी ने इस परियोजना को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
इस वातानुकूलित मोबाइल एग्जिबिशन वैन ने पिछले माह हिसार एवं फतेहाबाद जिले के तहसीलों में लगभग 96 गांव के स्कूलों में, तहसील ऑफिस में, बाजारों में एवं गांव में जाकर स्थानीय लोगों को टीवी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से परमाणु ऊर्जा के बारे में तकरीबन 22096 लोगों को जागरुक किया। यह बस जिन-जिन गांव से गुजरी, उन गांव के स्कूली छात्र, महिलाएं, युवा, कारागीर, ग्राम पंचायत सदस्य, स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य, ग्रामीण तथा निजी अस्पतालों के कर्मचारियों से काफी अच्छा सहयोग मिला।
इस जन जागरण अभियान के चलते प्रदर्शनी में परमाणु ऊर्जा और सुरक्षा के वैज्ञानिक पक्ष पर बहुत सी शैक्षणिक फिल्में भी दिखाई गईं। साथ ही इस अवसर पर पत्रकों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। बस में उपस्थित सदस्यों ने परमाणु ऊर्जा के बारे में उनकी जिज्ञासाओं और शंकाओं के समाधान के लिए अथक प्रयास भी किए गए। लोग इस प्रदर्शनी में वितरित हुए पत्रकों से बहुत प्रभावित हुए और फिल्म एवं पत्रक के डायलॉग भी बोलते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।