झज्जर: चौथे दिन कई टीमों के बीच कांटे की टक्कर के रहे फुटबाल मैच मुकाबले

झज्जर: चौथे दिन कई टीमों के बीच कांटे की टक्कर के रहे फुटबाल मैच मुकाबले
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: चौथे दिन कई टीमों के बीच कांटे की टक्कर के रहे फुटबाल मैच मुकाबले


-क्वार्टर फाइनल में नूना माजरा, लोवा खुर्द, डाबौदा व भूना की टीमों ने दर्ज की जीत

-नूना माजरा के शहीद राजेश जून स्टेडियम में चल रही है 48वीं पंचायती फुटबाल प्रतियोगिता

झज्जर, 28 जनवरी (हि.स.)। नूना माजरा गांव में स्थित शहीद राजेश जून स्टेडियम में चल रही 48वीं पंचायती फुटबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार दोपहर को कई टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले हुए। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में नूना माजरा, लोवा खुर्द, डाबौदा व भूना की टीमों ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में विधायक राजेंद्र सिंह जून ने पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनकी हौसलाअफजाई की।

जिला फुटबाल एसोसिएशन झज्जर के सचिव सुरेश जून ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबला नूना माजरा व खेड़ी जट्ट की टीम के बीच हुआ। इसमें 1-0 से नूना माजरा की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं बादली व लोवा खुर्द की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में टाई ब्रेकर में लोवा खुर्द की टीम ने 4-3 से यह मुकाबला जीता। तीसरा मुकाबला डाबौदा व सिवाह पानीपत की टीम के बीच हुआ। इसमें डाबौदा की टीम ने टाई ब्रेकर में 5-4 से जीत दर्ज की। लोवा खुर्द और डाबौदा बी के बीच हुए मुकाबले में लोवा खुर्द की टीम ने 2-0 से यह मुकाबला जीता। भापड़ौदा और भूना के बीच खेले गए मैच में भूना की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की।

विधायक राजेंद्र सिंह जून का आयोजन कमेटी के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। जून ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए कहा कि खेलों में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए खेल को खेल की भावना के तहत खेलना चाहिए और हारने वाली टीम को निराश होने की बजाय कड़ा प्रशिक्षण लेकर भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करके अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम साबित करके दिखाना चाहिए। इस मौके पर एसडीओ रामेहर जून, नरेश जून व कालू पंडित, रामेहर जून मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story