हिसार: पिछली गलती इस बार मत दोहरा देना, अब चल रही कांग्रेस की आंधी: जयप्रकाश

हिसार: पिछली गलती इस बार मत दोहरा देना, अब चल रही कांग्रेस की आंधी: जयप्रकाश
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पिछली गलती इस बार मत दोहरा देना, अब चल रही कांग्रेस की आंधी: जयप्रकाश


कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नारनौंद क्षेत्र के गांवों का दौरा

हिसार, 12 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने नारनौंद क्षेत्र की जनता से अपील की है कि पिछले चुनाव में जो गलती हुई है उसे इस बार दोबारा मत दोहराना। इस बार कांग्रेस पार्टी की आंधी चल रही है और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर कांग्रेस का जोर है। वे रविवार को अपने चुनाव अभियान के तहत नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव गामड़ा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने नारनौंद हलके के गांव बुडाना, राखीखास, राखी शाहपुर, गामड़ा, हैबतपुर खेड़ी जालब, खेड़ी लोहचब, कापड़ो सहित अनेक गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के रिकॉर्ड तोड़ कार्य हुए और भाजपा के शासन में विकास कार्यों के नाम पर केवल विनाश हुआ है। जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा जो अग्निवीर योजना लेकर आई है, वह देश के युवाओं के लिए घातक है और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस योजना को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों की शहादत हुई है वो बेकार नहीं जाएगी। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि जजपा और इनेलो को वोट देने का कोई फायदा नहीं क्योंकि इनको दिया गया वोट भाजपा को ही जाएगा। ये दोनों ही भाजपा की बी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मैं थारा और थाम मेरे हो। उन्होंने गांववासियों से आह्वान किया कि 25 मई को अधिक से अधिक मतदान कर हाथ को मजबूत करें। इस अवसर उनके साथ पूर्व विधायक रामभगत शर्मा व कांग्रेस नेता जस्सी पेटवाड़ सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story