झज्जर: लेट ट्रेनों और सड़कों पर घने कोहरे ने बढ़ाई मेट्रो में भीड़
-बहादुरगढ़ से प्रतिदिन मेट्रो से आम दिनों में करते थे 50 हजार लोग यात्रा
-कोहरे के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा
-अब यात्रियों की संख्या हुई 60 हजार के पार
झज्जर, 28 दिसंबर (हि.स.)। तीन दिन से छा रहे घने कोहरे ने जिले में रेलगाड़ियों और सड़कों के वाहनों के पहियों पर ब्रेक लगा दिए हैं। बहादुरगढ़ से चलने वाली मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आम दिनों में बहादुरगढ़ से प्रतिदिन दिल्ली की तरफ सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 50 हजार से अधिक रहती थी, लेकिन अब कोहरे के बाद यह संख्या 10 हजार और बढ़ गई है। ऐसे में मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की संख्या 60 हजार पार हो गई है।
बहादुरगढ़ से कश्मीरी गेट जाने वाले दुकानदार विपिन अग्रवाल ने बताया कि पहले वह अपनी दुकान के लिए सामान अपने वाहन से लेकर आते थे, लेकिन अब तीन दिनों से जैसे ही कोहरा घना हुआ है तो सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। सुबह के समय सड़कों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी शून्य रहती है। अब उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से चलाई जा रही मेट्रो ट्रेन में सफर करना शुरू कर दिया है। इससे समय की भी बचत होती है और जान का जोखिम में कम ही रहता है। हालांकि अब तीन दिनों से मेट्रो में भी भीड़ बढ़ रही है। इसी तरह दिल्ली-रोहतक रोड पर स्थित ओमेक्स सिटी से सदर बाजार जाने वाले योगेश गुप्ता ने भी अपनी कार की बजाय मेट्रो से जाना शुरू किया है। योगेश का कहना है कि अब कोहरे के मौसम में वाहन चलाना जान को आफत में डालने जैसा है।
कोहरे की वजह से सड़क पर आगे चल रहा वाहन भी नजर नहीं आता। कार भी 10 से 20 की गति में ही चलती है। ऐसे में कोहरे के मौसम में मेट्रो से सफर करना बेहद आसान है। समय पर दुकान पर पहुंच जाते हैं। आने-जाने में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती। उन्होंने डीएमआरसी के अधिकारियों से मांग की है कि जब तक कोहरा ज्यादा रहे तो मेट्रो ट्रेन के फेरे बढ़ाने के साथ-साथ कोच की संख्या भी बढ़ाई जाए। ताकि आमजन आसानी से मेट्रो में सफर कर सके। फिलहाल दो दिनों से मेट्रो में भीड़ पहले से कहीं ज्यादा हो रही है। विपिन और योगेश जैसे काफी संख्या में लोग ऐसे हैं जो दिल्ली की तरफ काम धंधे के लिए जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।