हिसार: भाजपा के दबाव में एसबीआई नहीं दे रहा इलेक्ट्रोल बॉंन्ड की जानकारी: किरमारा

हिसार: भाजपा के दबाव में एसबीआई नहीं दे रहा इलेक्ट्रोल बॉंन्ड की जानकारी: किरमारा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा के दबाव में एसबीआई नहीं दे रहा इलेक्ट्रोल बॉंन्ड की जानकारी: किरमारा


चुनावी चंदे के खेल में बेनकाब हुई भाजपा, अब अपने कृत्य छिपाने में लगी

सुशील गुप्ता सहित इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की होगी भारी मतों से जीत

हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने एसबीआई बैंक द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इलेक्ट्रोल बॉंड की जानकारी न दिए को भाजपा सरकार के दबाव का परिणाम बताया है। गुरुवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में एसबीआई ने जून तक का समय मांगकर साबित कर दिया है कि न केवल वह दबाव में है बल्कि चुनावी चंदे के खेल में भाजपा पूरी तरह से लिप्त है और अपने कारनामें छिपाने के प्रयास में है।

दलबीर किरमारा ने गुरुवार को कहा कि आधुनिक तकनीक के युग में जब सब कुछ एक क्लिक पर उपलब्ध है तो एसबीआई के पास चुनावी बॉंड की जानकारी तुरंत न होना निश्चय ही उसकी विश्वनीयता पर सवालिया निशान लगा रही है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को केवल 22 हजार 217 इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देनी है, जो बहुत ज्यादा नहीं है। इलेक्टोरल बॉंड की जानकारी देने की अंतिम तिथि से ऐन पहले एसबीआई ने अचानक समय क्यों मांगा। उन्होंने कहा कि वास्तव में पूरे प्रकरण में स्पष्ट है और एसबीआई बैंक इस समय भाजपा सरकार के दबाव में है और भाजपा आर्थिक अनियमितता और कालेधन के इस गोरखधंधे में शामिल है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता को यह जानने का पूरा हक है कि किसने, किस पार्टी को, कितना पैसा दिया है, जिसे देखकर जनता वोटिंग का मन बना सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story