रोहतक: अब ना किसानों के खेत डूबेंगे और ना ही डूबेगी जसिया गांव की दलित बस्ती
हर साल खेतों और दलित बस्ती को डुबोने वाली कान्हीं व जसिया लिंक ड्रेन की बदलेगी सूरत
पानीपत -रोहतक रेलवे लाइन के साथ - साथ बनेगी लिंक ड्रेन
सरकार से प्रोजेक्ट मंजूर होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सरपंच ने रखी आधारशिला
रोहतक, 2 नवंबर (हि.स.)। गढ़ी-सांपला, किलोई हल्के के दर्जनभर गांवों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब काहनी-जसिया लिंक ड्रेन की वजह से हर साल होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है। राज्य की मनोहर सरकार से प्रोजेक्ट मंजूर होने के बाद अब काहनी- जसिया लिंक ड्रेन को सीमेंट कंक्रीट से बनाया जायेगा। गांव के सरपंच ओम प्रकाश जसिया ने सिंचाई विभाग के एसडीओ उदयभान सांगवान के साथ मिलकर वीरवार को आरसीसी से होने वाले नवनिर्माण की आधारशिला रखी और ड्रेन निर्माण का कार्य भी शुरू करवाया।
गांव के सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि यह लिंक ड्रेन इस इलाके के गांव घिलौड़ खेड़ा, काहनी, रिठाल, जसिया, ब्राह्मणवास, बसंतपुर, धामड़ और चमरिया आदि गांवों के बरसाती पानी का मुख्य जरिया है लेकिन दशकों से इस ड्रेन की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया और कभी राहत के लिए बनाई गई यह ड्रेन हजारों लोगों की परेशानी का कारण बनती चली गई। हर साल बरसात के दिनों में यह ड्रेन ओवरफ्लो होकर ग्रामीणों को डुबोती रही और खास करके जसिया गांव की दलित बस्ती के लिए तो यह ड्रेन बरसों से अभिशाप साबित हो रही थी, क्योंकि इस ड्रेन की बदौलत ही पूरी दलित बस्ती बरसाती पानी में डूब जाती थी। पिछले महीनों भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब दलित बस्ती के लोगों को अपने कच्चे पक्के मकान पानी में डूबे छोड़कर चौपाल में शरण लेनी पड़ गई थी।
इस तरह से सिरे चढ़ी योजना
सरपंच ओमप्रकाश जसिया ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क करके करीब 40 वर्ष से चली आ रही इस समस्या का स्थाई समाधान खोजने पर ध्यान लगाया और लिंक ड्रेन को आईसीसी आरसीसी से पक्का करने का प्रोजेक्ट तैयार करवाया गया। लेकिन, इसे सिरे चढ़ाना इतना आसान भी नहीं था। सरपंच ओम प्रकाश जसिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और चीफ इंजीनियर बिजेंद्र नारा से लेकर इंजिनियर इन चीफ सतबीर कादियान के दफ्तरों तक पहुंचे। एसडीओ उदयभान सांगवान के अलावा एसई दिनेश राठी का इस योजना को सिरे चढ़वाने में खासा योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।