जींद : किनाना में एक दर्जन पेयजल के अवैध कनेक्शन काटे

जींद : किनाना में एक दर्जन पेयजल के अवैध कनेक्शन काटे
WhatsApp Channel Join Now
जींद : किनाना में एक दर्जन पेयजल के अवैध कनेक्शन काटे


जींद, 2 जुलाई (हि.स.)। जल जीवन मिशन के तहत गांव में हर घर तक साफ, स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को एक दर्जन से अधिक पेयजल के अवैध कनेक्शन काटे गए व दो दर्जन से अधिक आधा इंच साइज से बड़े व डबल कनेक्शन वालों को नोटिस दिए गए।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि गांव किनाना में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति द्वारा कमेटी के चेयरमैन एवं सरपंच राज कुमार आर्य की अध्यक्षता में एक सप्ताह से जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में कमेटी द्वारा घर-घर जा कर लोगों को पेयजल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सभी ग्रामवासियों से अपने-अपने घर में एक-एक आधा इंच का पेयजल का कनेक्शन लगाने का अनुरोध किया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा एक से अधिक या आधा इंच साइज से बड़े कनेक्शन लगाए गए हैं, उन्हें नोटिस दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story