सोनीपत: 650 कट्टे खाद कम मिलने पर नोटिस थमाया
सीएम फ्लाइंग ने खरखौदा में की जांच
सोनीपत, 18 नवंबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम शनिवार को खरखौदा शहर के रोहतक मार्ग पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में एक खाद-बीज के स्टाक की जांच करने पहुंची। कृषि विभाग की टीम के साथ जांच करने पर स्टाक रिकार्ड अनुसार 650 कट्टे खाद कम मिले।
स्टाक मालिक को कृषि विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है। जबाव देने पर आगामी कार्रवाई को कृषि विभाग द्वारा अमल में लाया जाएगा। सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि खरखौदा में रोहतक मार्ग पर स्थित चौधरी खाद बीज भंडार पर किसान को खाद ज्यादा दरों पर दिया जाता है। सूचना मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारियों को लेकर टीम मौके पर पहुंची।
किसानों ने खाद की ज्यादा दर वसूलने की बात से मना कर दिया, लेकिन जांच करने पर टीम ने रिकार्ड के अनुसार 650 कट्टे कम मिले हैं। मौके पर आए हुए किसानों को यूरिया खाद देने के लिए बुलाया गया है। जबकि नियम के अनुसार जब तक खाद का रिकार्ड आनलाइन नहीं हो जाता है उसकी बिक्री नहीं की जा सकती है। ऐसे में टीम ने दुकान मालिक के कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उसका जवाब देने को कहा है, ताकि उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।