सोनीपत: खरखौदा में अतिक्रमण करने वाले 40 दुकानदारों को नोटिस
सोनीपत, 24 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा शहर में नगरपालिका की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ चलाया गया अतिक्रमण करने वाले 40 दुकानदारों पर पांच-पांच हजार रुपये के नोटिस दिए गए हैं। नपा सचिव संदीप गर्ग के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई दोबारा भी जाएगी।
नपा सचिव संदीप गर्ग के नेतृत्व में टीम खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने दिल्ली रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम ने कार्रवाई शुरू की तो दुकानदारों ने एकत्रित होकर नपा सचिव से कुछ समय के लिए मोहलत मांगनी शुरू कर दी। इसके बाद नपा सचिव दुकानदारों को लेकर कार्यालय चले गए। दुकानदारों के साथ हुई बातचीत के बाद नपा सचिव संदीप गर्ग ने कहा कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे शेड बना रखे हैं, वह खुद ही हटा लें। नाले के ऊपर पक्का फर्श बनाने वाले भी वहां जगह को खाली कर दें।
नाले की सफाई के दौरान कर्मचारियों को काफी दिक्कत आती है। टीम ने दिल्ली मार्ग, सोनीपत मार्ग व सांपला मार्ग पर अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण करने वाले 40 दुकानदारों को पांच-पांच हजार रुपये के नोटिस दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।