नूंह के पिनगवां में बनेगा अल्वी भवन
अल्वी समाज के प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री सैनी से की मुलाकात
चंडीगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नूंह जिले के पिनगवां में अल्वी भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। बुधवार को अल्वी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की। राजा हसन खां मेवाती शहादत दिवस समारोह के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिनगवां में अल्वी भवन के निर्माणा की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसे जल्द ही मूर्तरूप दिया जाएगा।
अल्वी समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला और अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में हाेने वाले इस भवन के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने इसकी सहर्ष स्वीकृति दे दी है।
उल्लेखानीय है कि ग्राम पंचायत पिगनवां ने अल्वी भवन निर्माण के लिए जमीन देने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। इसके लिए सरकार ने 50 लाख रुपये की राशि मंजूर भी दे दी है। मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने अधिकारियों को नूंह दौरे के दौरान अल्वी भवन के शिलान्यास के कार्यक्रम को भी जोडऩे के निर्देश दिए हैं। अल्वी भवन के निर्माणा के शिलान्यास की घोषणा से नूंह सहित अन्य जिलों के अल्वी समाज के लोगों में खुशी की लहर है।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।