हिसार: विकास के नाम पर आदमपुर को चारों तरफ से खोदा, कोई काम नहीं करवाया पूरा: जयप्रकाश
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ने जयप्रकाश जेपी ने किया आदमपुर के गांवों का दौरा
हिसार, 5 मई (हि.स.)। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने आदमपुर क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि वह उपचुनाव के दौरान धोखा करने वालों को सबक सिखाने के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के समय जिस मुख्यमंत्री ने क्षेत्र से वादे किए थे, जनता उन वादों को याद करके इस लोकसभा चुनाव में वोट का फैसला करें। वे रविवार को आदमपुर क्षेत्र के गांवों का दौरा करके जनसभाओं में क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जयप्रकाश ने कहा कि कार्यक्रमों में उमड़ रही क्षेत्रवासियों की भीड़ बता रही है कि वह भाजपा सरकार के कार्यों से खुश नहीं है। भाजपा ने जनता को गुमराह करने के लिए आदमपपुर उपचुनाव के समय वादे तो बहुत किए, पर्याप्त मात्रा में बिजली व पानी देने, ढाणियों में कनेक्शन देने, सड़कें बनवाने, सीवरेज बनवाने व पानी की पाइपें डालने सहित अनेक ऐसे वादे किए, जिनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया। आदमपुर की जनता से पता नहीं क्या गलती हुई कि विकास के नाम पर आदमपुर को चारों तरफ से खोद कर रख दिया गया। अनेक कार्य ऐसे थे, जो कम समय में पूरा हो सकते थे, लेकिन जनता को गुमराह करने के लिए सभी कार्यों को एक साथ पूरा करने का राग अलापा गया और पूरा एक भी कार्य नहीं हुआ। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या सभी कार्य लंबे समय तक चलने वाले थे, यदि सरकार चाहती तो अनेक कार्य ऐसे थे, जो काफी समय पहले पूरे हो जाते लेकिन सरकार की नीयत में खोट के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने रविवार को आदमपुर हलके के दड़ौली, चुली कलां, चुली खुर्द, चुली बागड़ियान, मंडी आदमपुर, मंडी गांव, लाइनपार, आदमपुर, किशनगढ़, खारा बरवाला, सदलपुर, चबरवाल, भोडिया, भाणा, सारंगपुर, खैरमपुर, कालीरावण सहित अनेक गांवों का दौरा किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।