कैथल: बुधवार को भी नहीं मिली ठंड और धुंध से राहत अलर्ट

कैथल: बुधवार को भी नहीं मिली ठंड और धुंध से राहत अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: बुधवार को भी नहीं मिली ठंड और धुंध से राहत अलर्ट


कैथल: बुधवार को भी नहीं मिली ठंड और धुंध से राहत अलर्ट


कैथल, 24 जनवरी ( हि.स.)। बुधवार को भी इलाके में ठंड अपने चरम पर रही। चार-पांच दिनों तक अभी ठंड और कोहरे से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। मौसम विभाग ने चंडीगढ़ पंचकूला सहित हरियाणा के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।

आगामी दिनों में और ज्यादा धुंध की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान विजिबिलिटी भी 50 मीटर से कम रहेगी। अभी 26 और 27 जनवरी को भी धुंध और ठंड अपने चरम पर रहेगी, लेकिन इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है। बुधवार को कैथल में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी की मात्रा 92 प्रतिशत रही और 3 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलना जारी रहा। गहरी धुंध होने के कारण सुबह शाम दृश्यता जीरो से 50 मीटर की रही।

कैथल सहित हरियाणा के 6 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

हरियाणा के छह जिलों में मौसम विभाग ने ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। करनाल, अंबाला, सिरसा, कुरुक्षेत्र, कैथल और फतेहाबाद में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर वेस्टर्न हिमालय रीजन से होते हुए मैदानी इलाकों पर देखा जा रहा है। जिसके चलते 25 से लेकर 27 जनवरी तक हरियाणा-पंजाब व चंडीगढ़ में अति घने कोहरे का प्रभाव देखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story