कैथल: अभी और 5 दिन और सहना पड़ेगा जाड़े व धुंध का सितम

कैथल: अभी और 5 दिन और सहना पड़ेगा जाड़े व धुंध का सितम
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: अभी और 5 दिन और सहना पड़ेगा जाड़े व धुंध का सितम


कैथल: अभी और 5 दिन और सहना पड़ेगा जाड़े व धुंध का सितम


कैथल: अभी और 5 दिन और सहना पड़ेगा जाड़े व धुंध का सितम


न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और विजिबिलिटी जीरो से 10 मी. रही

कैथल, 23 जनवरी ( हि.स.)। हिमाचल और जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने के कारण अभी हरियाणा के लोगों को जाड़े और धुंध का सितम अभी 5 दिन और सहना पड़ेगा। कैथल सहित पूरा हरियाणा अभी ठंड की चपेट में है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत डिग्री से नीचे रहने के कारण लोगों को अभी हाड़ जमा देने वाली ठंड से राहत नहीं मिलेगी।

मौसम विभाग के विज्ञानियों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अधिकांश इलाकों में बुधवार को भी घना कोहरा छाया रहेगा। लोगों को आने वाले 5 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मतलब कैथल व हरियाणा के लोगों को पूरे सप्ताह कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने ताजा अपडेट जारी किया है। जिसके अनुसार हरियाणा के 4 जिलों का मौसम ज्यादा खराब रहने वाला है। करनाल, कैथल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में शीतलहर और धुंध को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी अगले 48 घंटों तक सीवियर कोल्ड (प्रचंड ठंड) की स्थिति बनी रहेगी। मंगलवार को कैथल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक कोहरा छाया रहा। धुंध के कारण दृश्यता जीरो से 10 मीटर तक रही। दोपहर तीन बजे शीतलहर शुरू हो गई और ठंड बढ़ गई। शीतलहर के चलते दो पहिया वाहन चालकों का चलना दुश्वार हो गया। कोहरे व सर्दी के चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ का कहना है कि प्रदेश में मौसम खुश्क बना रहेगा और उत्तर पश्चिमी शीत लहर जारी रहेंगी। प्रदेश में ठंड की स्थिति बनी रहेगी और रात्रि के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। कल सुबह धुंध और कोहरा गिरना जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story