हिसार: निष्पक्ष करवाए जाएंगे चुनाव, नहीं आने दी जाएगी कोई बाधा: एडीजीपी
आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए रेंज पुलिस कर रही आवश्यक प्रबंध
हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेंज में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। रेंज पुलिस शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे है। वे सोमवार को चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जानकारी दे रहे थे।
एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने कहा कि रेंज पुलिस संवेदनशील स्थानों पर नजर रखे हुए है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों व मतदान सामग्री की सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी भी तैनात की जाएगी। इसके साथ-साथ मण्डल पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों की मैपिंग भी करवाई जा रही है।
एडीजीपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक करवाने के लिए रेंज पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। किसी भी व्यक्ति को निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में बाधा नहीं डालने दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव निर्बाध व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के मद्देनजर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।