यमुनानगर: सरकार अल्पमत में नहीं, जरूरत पड़ी तो बहुमत साबित करेंगे: कंवर पाल

यमुनानगर: सरकार अल्पमत में नहीं, जरूरत पड़ी तो बहुमत साबित करेंगे: कंवर पाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सरकार अल्पमत में नहीं, जरूरत पड़ी तो बहुमत साबित करेंगे: कंवर पाल


-पाकिस्तान को राहुल गांधी जैसे लोग पसंद है, तभी प्रशंसा करते हैं

यमुनानगर, 10 मई (हि.स.)। सरकार पूर्ण तरह से बहुमत में है और उसे कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों ने क्या सोचकर यह निर्णय लिया है, यह वही समझ सकते हैं। लेकिन इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर बहुमत सिद्ध करने की बात आती है, तो हम पटल पर अपना बहुमत से साबित कर देंगे। वे शुक्रवार को पत्रकारों से अपने आवास पर बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वैसे तो नियम के अनुसार 6 महीने के अंदर दोबारा फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकता। उसके बाद भी अगर विशेषज्ञों की राय के अनुसार अगर ऐसा होता है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे और निश्चित तौर पर बहुमत साबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी की तारीफ पाकिस्तान करता है तो यह उनकी सोच है। पाकिस्तान इसी तरह के लोगों को पसंद करते हैं। इससे पहले भी जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और पाकिस्तान की ओर से हमले होते थे तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि देख रहे हैं,देखेंगे। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है और निश्चित तौर पर तुरंत कार्यवाही होती है।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के सवाल पर कहा कि कांग्रेस कहीं हमसे आगे नहीं है, हम उनसे 10 गुना आगे और पहले प्रचार कर चुके हैं। इस समय ग्रामीण क्षेत्र में पूरा प्रचार जारी है। मैं स्वयं व्यक्तिगत तौर पर 15 सभाएं रोज कर रहा हूं। जनता के साथ हम पूरी तरह से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लोकसभा की सभी 10 की 10 सीटें हम प्रदेश में जीतने जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story