फरीदाबाद: हड़ताल का बादशाह खान अस्पताल में नहीं दिखा असर

फरीदाबाद: हड़ताल का बादशाह खान अस्पताल में नहीं दिखा असर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: हड़ताल का बादशाह खान अस्पताल में नहीं दिखा असर


सुचारू रही ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं

फरीदाबाद, 29 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसो. की हड़ताल का बादशाह खान सिविल अस्पताल में शुक्रवार सुबह ज्यादा असर नहीं देखने को मिला है। चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के साथ सिविल मेडिकल सर्विसेज एसो. के पदाधिकारियों की मीटिंग होनी है।

मीटिंग में होने वाले फैसले के इंतजार तक बादशाह खान सिविल अस्पताल में किसी भी सेवा को बाधित नहीं किया गया। इस मौके पर ओपीडी और एमरजेंसी का पीएमओ सविता यादव और फरीदाबाद के सीएमओ विनय गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान मौके पर सभी डाक्टर ओपीडी और एमरजेंसी में मौजूद मिले। सविता यादव ने बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं सुचारू रूप से चालू है। हालांकि कुछ डाक्टर मीटिंग के चलते चंडीगढ़ गए हुए है, जिनकी जगह काम करने के लिए दूसरे डाक्टरों को लगाया गया है ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। बता दे कि एसएमओ डाक्टरों ने बताया कि बीते 27 दिसंबर को ओपीडी बंद कर सरकार को चेतावनी दी थी, यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह आने वाली 29 तारीख को पूरी तरह से सेवाओं को बाधित रखेंगे। पिछले लंबे समय से लड़ाई चल रही है लेकिन हरियाणा सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने बताया कि उनकी चार मुख्य मांगें हैं, जिनमें पहली मांग सीधी एसएमओ की भर्ती पर लगे रोक, दूसरी मांग डाक्टरों के लिए एक विशेष कैडर का गठन किया जाए, तीसरी मांग पीजी के लिए बॉन्ड राशि को एक करोड़ से घटाकर 50 लाख रूपए किया जाए और उनकी चौथी मांग है कि गतिशील सुनिश्चित कैरियर प्रगति की लागू की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story