पलवल : रक्तदान से बढक़र नहीं है कोई दान: डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : रक्तदान से बढक़र नहीं है कोई दान: डा. हरीश कुमार वशिष्ठ


Palwal, 22 अगस्त (हि.स.)। नागरिक अस्पताल के रक्तकोष में रक्त की कमी को मद्देनजर रखते हुए जिला उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार रैडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सोरोत के नेतृत्व में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं की सहायता से गुरुवार को नागरिक अस्पताल पलवल के रक्त कोष में जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल तथा डोनर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे 30 युवाओं में से 23 प्रशिक्षणार्थियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के सचिव बिजेंद्र सोरोत ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और यह दान अमूल्य होता है। शिविर की आयोजक जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके और जरूरतमंद को समय पर रक्त मुहैया हो सके। शिविर के सफल आयोजन में जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल की लेखाकार अंजली भयाना, सूर्यकांत, भोजपाल, भूरी, ब्लड बैंक पलवल से डा. सरफराज, ब्लड बैंक इंचार्ज सोनिया, नर्सिंग अधिकारी सोमेश, पलवल डोनर्स क्लब से अल्पना मित्तल का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story