कैथल जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

WhatsApp Channel Join Now
कैथल जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित


अविश्वास प्रस्ताव पर 19 जुलाई को हुआ था मतदान

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 20 में से 17 पार्षदों ने किया था मतदान

कैथल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिला परिषद चेयरमैन दीप मलिक जाखौली के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव पर 19 जुलाई को वोटिंग हुई थी। हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद परिणाम पर रोक लगा दी गई थी। साेमवार काे परिणाम घाेषित कर दिया

गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 20 में से 17 पार्षदों ने मतदान किया गया था।

दीपक मलिक उर्फ दीप जखोली विधानसभा चुनाव के दौरान ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। जिला परिषद के चेयरमैन दीपक मलिक उर्फ दीप जाखौली के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 19 जुलाई को वोटिंग हुई थी। वोटिंग के लिए जिला परिषद के 20 पार्षदों में से केवल 17 पार्षद ही जिला परिषद भवन पहुंचे। चेयरमैन दीप मलिक समेत अन्य तीन पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे थे। इसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के चलते वोटिंग के रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई थी। सोमवार को गणना के बाद जिला पंचायत चेयरमैन दीपक मलिक के खिलाफ

अविश्वास प्रस्ताव पारित हाे गया। इस माैके पर एडीसी, डीएमसी और जिला परिषद की सीईओ मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story