राेहतक ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, अब बीडीपीओ होगे इंचार्ज

WhatsApp Channel Join Now

30 में से 22 सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ की वोटिंग, भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप

रोहतक, 5 अप्रैल (हि.स.)। रोहतक ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को अवश्विास प्रस्ताव पारित किया गया। तीस सदस्यों में से 22 सदस्यों ने चेयरमैन सुनील के खिलाफ वोटिंग की, जिसके चलते यह अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त की मौजूदगी में सदस्यों ने वोटिंग की। बताया जा रहा है कि ब्लॉक समिति सदस्यों ने पहले इस बारे में अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था और चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र सिंह ने सभी ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक बुलाई थी।

बैठक में तीस सदस्य पहुंचे और वोटिंग का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक के दौरान तीस में से 22 सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ वोटिंग की। ब्लॉक समिति सदस्य खुशीराम ने बताया कि जल्द ही आगामी बैठक बुलाकर नए चेयरमैन का चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि गत दिनों चेयरमैन को लेकर आरटीआई लगाई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि 2022 में जो काम पिछले कार्यकाल में हुए थे, उनकी गलत तरीके से चेयरमैन ने पेमेंट करा दी, जिसको लेकर सभी सदस्यों में नाराजगी थी और इसी के चलते अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव की मांग भी की थी। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद अब बीडीपीओ के पास अतिरक्त चार्ज रहेगा। बताया जा रहा है कि नए चेयरमैन चुनने को लेकर भी सरगर्मियां तेज हो गई है। जबकि पूर्व चेयरमैन सुनील का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए गए है वह निराधार है और उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story