फतेहाबाद: लाखों की चोरी मामले में एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं

फतेहाबाद: लाखों की चोरी मामले में एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: लाखों की चोरी मामले में एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं


फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। जिले के रतिया शहर में एक सप्ताह पूर्व किसान के घर से लाखों की नगदी व गहने चोरी होने के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसपी फतेहाबाद से मिला और ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिला प्रधान निर्भय सिंह ने बताया कि बीकेयू एकता उगराहां रतिया शहर ईकाई के सदस्य जगमेल सिंह के घर में 23 फरवरी को चोरी हुई थी, इस बारे पुलिस को एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। चोरों ने किसान जगमेल सिंह के घर से 8 तोले सोना और 2 लाख रुपए नकदी चोरी कर लिए थे। इस कारण किसान का पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने कहा कि इस मामले में रतिया पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है। उनकी तरफ से भी पुलिस को पूरा सहयोग किया जा रहा है, परंतु केस को हल करने की गति काफी धीमी लग रही है।

उन्होंने मांग की है कि इस केस को एंटी थेफ्ट सैल को दिया जाए, ताकि चोरों को जल्द पकड़ा जा सके और किसान का चोरी हुआ सामन वापस मिल सके। जिला अध्यक्ष फतेहाबाद निर्भय सिंह ने कहा अगर पुलिस प्रशासन इस चोरों को नहीं पकड़ती तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जगमेल सिंह के घर में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच में दिन दिहाड़े चोरी होना यह दर्शाता है कि रतिया शहर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। इस अवसर पर सदस्य सुखविंदर सिंह, निर्भय सिंह, अमन रतिया, गुरलाल सिंह, जगमेल सिंह, कर्म सिंह, काला सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story