यमुनानगर: त्यौहारों के सीजन में खाद्य पदार्थों में न हो मिलावट:ललित त्यागी
यमुनानगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। त्यौहारों के मौसम के चलते खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोक को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के लोकसभा संयुक्त सचिव ललित त्यागी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त मनोज कुमार को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर ललित त्यागी ने बताया यह पूरा महीना त्यौहारों का है ओर इन्हीं दिनों में खाद्य पदार्थों में सबसे ज्यादा मिलावट होने की संभावना रहती है। ज्यादातर दूध और मेवे से बनी मिठाइयों में मिलावट की संभावना ज्यादा रहती है। ऊंचे मार्का वाले सामान को गिफ्ट के तौर पर पैक करके दिए जाने की संभावना बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में बुधवार को आप कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त से मांग की कि खाद्य टीम के अलावा और भी टीमों का गठन किया जाए तथा जो सैंपल लिए जाएं उनकी उसी वक्त टेस्टिंग की जाए, जिससे रिपोर्ट तुरंत मिल जाए। इस मौके पर एससी सेल सचिव प्रदिप कुमार, व्यापार सचिव मोहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।