नारनौल: तृप्ति सैनी का विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग-2025 में चयन

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल: तृप्ति सैनी का विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग-2025 में चयन


नारनाैल, 10 जनवरी (हि.स.)। माई भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाले विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग-2025 में महेंद्रगढ़ की तृप्ति सैनी का चयन किया गया है। जिला युवा आधिकारी नित्यानंद यादव ने शुक्रवार को बताया कि भारत मंडपम में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए नारनौल की तृप्ति सैनी का चयन किया गया है।

उन्होंने तृप्ति सैनी को बधाई देते हुए कहा कि तृप्ति जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिले के लिए यह गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि 11 व 12 जनवरी को भारत मंडपम में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए महेंद्रगढ़ की तृप्ति सैनी का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि विकसित भारत युवा नेता संवाद-2025 राष्ट्रीय युवा महोत्सव का नया रूप है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर से एक लाख युवा एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सहभागी होंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और वैश्विक नेताओं के साथ विभिन्न सत्र, विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की युवा पहलों को प्रदर्शित करने वाली एक व्यापक प्रदर्शनी और विकास की विरासत पर जोर देने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि कुमारी तृप्ति केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ से रसायन विज्ञान की शोध की छात्रा है। इससे पूर्व उन्होंने अपने छात्र जीवन में विभिन्न सामाजिक कार्य किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story