नारनौल: रेलवे स्टेशन पर मिला साधु का शव
नारनौल, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिले के निजामपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक साधु का शव मिला है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। रेलवे पुलिस के कैलाशचंद्र ने बताया कि निजामपुर रेलवे स्टेशन पर शव मिला है।
मगर साधु के पास पहचान का कुछ भी नहीं मिला। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। रेलवे पुलिस का कहना है कि साधु की सामान्य बीमारी से मौत हुई है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद ही इस बारे में सही जानकारी का पता लग पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला