नारनौलः हमारा संविधान देश की आत्माः कंवर सिंह यादव 

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः हमारा संविधान देश की आत्माः कंवर सिंह यादव 


नारनाैल, 26 नवंबर (हि.स.)। हमारा संविधान देश की आत्मा है। यह देश का मूल मंत्र है। इसी मूल मंत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। सांस्कृतिक विविधताओं से भरा यह देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक है। यह बात महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने मंगलवार को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव भी मौजूद रहीं।

विधायक ने कहा कि बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने इस संविधान में लाचार गरीब व पिछड़ों को आगे लाने का काम किया है। विधायक ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से संविधान सभा पर दी गई प्रस्तुतीकरण की भी सराहना की।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय की प्रगति का उल्लेख करते हुए बताया कि हकेवि शिक्षा, शोध, नवाचार के साथ सामाजिक सहभागिता के साथ नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। कुलपति ने कहा कि भारतीय संविधान का निर्माण डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नेतृत्व में किया गया अपनी तरह का अनोखा प्रयास था।

कार्यक्रम के दौरान सभी नागरिकों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। साथ ही संविधान की उद्देशिका वितरित की गई। कुलपति ने जानकारी दी कि संविधान दिवस के 75 वर्ष के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा सालभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट, एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम संजीव कुमार, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव तथा पूर्व विधायक सीताराम यादव आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story