नारनौल मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की मांग, ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की मांग, ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


नारनौल मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की मांग, ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


नारनाैल, 15 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल के गांव कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से रखने को लेकर मंगलवार को गांव कोरियावास में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गांव की सरपंच मोनिका ने की। इस मौके पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से रखा जाए। ग्रामीणों ने इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन भी किया। वहीं मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा।

सरपंच मोनिका ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए ग्राम पंचायत कोरियावास ने एक रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन दी गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मंशा है कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से रखा जाए। ग्राम पंचायत कोरियावास ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एक पत्र भी लिखा है। जिसमें कहा गया कि यहां के लोगों की मांग को देखते हुए इस कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से ही रखा जाए। इसकी एक-एक प्रति मेडिकल कॉलेज के

गौरतलब है कि गांव कोरियावास में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। जब इसका निर्माण शुरू हुआ तब कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन के नाम से रखने के बारे में सरकार से सहमति बनी थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 25 मई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर को एक पत्र लिखकर इसका नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से रखने की मांग की। लेकिन इस पत्र का सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया, तब 22 जुलाई 2024 को दोबारा से केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखा। लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया। अब ग्रामीणों ने कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से रखने की मांग करते हुए मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub