नारनौलः अनुसूचित जाति आयोग सभी को न्याय दिलाने को प्रतिबद्धः डॉ रविंद्र बलियाला

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः अनुसूचित जाति आयोग सभी को न्याय दिलाने को प्रतिबद्धः डॉ रविंद्र बलियाला


नारनाैल, 10 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला ने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति के लोगों की सुरक्षा व कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। राज्य सरकार भी ऐसे मामलों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है तथा हर मामले को संजीदगी के साथ लेती है। डॉ बलियाला शुक्रवार को पंचायत भवन में अनुसूचित जाति से संबंधित मामलों की सुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर आयोग ने 56 शिकायतें सुनी।

हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग का मकसद किसी को दंडित करना नहीं है बल्कि पीड़ित व्यक्ति को सही मायने में न्याय दिलाना है। आयोग सभी को न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अगर अनुसूचित जाति के किसी भी नागरिक के साथ कोई ज्यादती होती है तो वह पंचकूला में आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। हर मामले को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुना जाता है।

उन्होंने कहा कि आयोग का मकसद है कि समाज में किसी भी प्रकार का वैमनस्य पैदा ना हो। कुछ छोटे-मोटे मामले ऐसे भी आए हैं जिनमें सिविल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी भाईचारे के साथ समझौता करवाने की कोशिश करें। डॉ बलियाला ने कहा कि ज्यादातर मामलों में पुलिस प्रशासन की ओर से उचित समय पर आरोपियों का चालान पेश करके कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति.जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 तथा 1995 के सेक्शन तीन नियम 12 (4) के तहत मापदंड अनुसार इस वर्ग के लिए राहत राशि भी प्रदान की जाती है। अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति के नागरिकों पर अत्याचार या उनकी चल अचल संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाती है। इसके लिए उन्हें एफआईआर दर्ज करवाने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इस मौके पर आयोग के वॉइस चेयरमैन बिजेंद्र बड गुर्जर, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रतनलाल बामनिया, रवि तरनवाल, मीना नरवाल, डीएसपी नारनौल सुरेश कुमार, डीएसपी कनीना संदीप कुमार, जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story