नारनौलः कनीना नपा के उप-प्रधान पद के लिए चुनाव 26 को

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः कनीना नपा के उप-प्रधान पद के लिए चुनाव 26 को


-30 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे

नारनाैल, 25 अप्रैल (हि.स.)। नगर पालिका कनीना के उप-प्रधान पद के चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। शुक्रवार को एसडीएम कनीना डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका कनीना के नवनियुक्त प्रतिनिधियों को 25 मार्च को पंचकूला में शपथ दिलाई गई थी लेकिन किसी प्रतिनिधि ने इस दौरान शपथ न ली हो तो उनको 26 अप्रैल को नगर पालिका कार्यालय कनीना में शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव में भाग लेने के लिए उम्मीदवार एक प्रस्तावक तथा एक समर्थक सहित अपना नामांकन भर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर एक बजे नगर पालिका कनीना में उप प्रधान पद के चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

नगरपालिका कनीना के उप-प्रधान पद के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दोपहर दो से 2.30 बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे तथा 2.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। दोपहर 2.40 बजे नाम वापसी होगी। इसके बाद तीन बजे यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

30 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे

हरियाणा सरकार मानव संसाधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना अनुसार अक्षय तृतीया के लिए 30 अप्रैल को घोषित राजपत्रित अवकाश को वापस ले लिया है। 30 अप्रैल को अन्य दिनों की तरह सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ.विवेक भारती ने बताया कि सरकारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए अक्षय तृतीया के लिए 30 अप्रैल 2025 को घोषित राजपत्रित अवकाश वापस लिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह अनजाने में लिखा गया था। अब 30 अप्रैल को अन्य दिनों की तरह सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story