नारनौल: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन


नारनाैल, 15 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल में मंगलवार को जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राजवती यादव के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर और टोल टैक्स की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। डॉ.राजवती ने कहा कि देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता त्रस्त है।

रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेहिसाब बढ़ोतरी के कारण आम आदमी का जीवन यापन कठिन होता जा रहा है। आज हर घर की रसोई पर महंगाई का सीधा असर पड़ रहा है, जिससे महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार आम जनता की जेब पर दिनो-दिन भार डाल रही है। रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने आम आदमी का जीवन मुश्किल बना दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही है और इसका सीधा असर गरीब, मजदूर तथा मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ रहा है। सरकार को जनविरोधी नीतियों से बाज आना चाहिए और महंगाई पर तुरंत काबू पाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि बढ़ती हुई महंगाई पर तुरंत नियंत्रण किया जाए। कांग्रेस पार्टी सदैव ही आमजन की आवाज़ को बुलंद करती रहेगी और ज़रूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story